assam polytechnic lecturer recruitment 2017

कृषि विभाग के अध्यक्ष डा. सैयद दानिश यासीन नकवी ने बताया कि आलू, टमाटर, बैंगन, प्याज और मिर्च जैसी अधिकांश सब्जियां जो किसानों द्वारा व्यापक रूप से उगाई जाती हैं। वे विभिन्न कीटों से प्रभावित होती हैं और अंकुर अवस्था से लेकर सभी विकास चरणों तक रोगों से संक्रमित होती हैं। आलू और टमाटर दोनों में जल्दी और देर से तुषार बहुत गंभीर होते हैं। कुछ स्थितियों में घटना इतनी अधिक होती है कि फसल पूरी तरह से खराब हो जाती है। इन बीमारियों और कीटों के कारण किसानों को भारी आर्थिक नुकसान होता है। यांत्रिक इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष मोहन माहेश्वरी ने रोज की जिंदगी में, कारखानों में, मशीनों में और स्पेस मिशन में काम में आने वाले मैटेरियल के बारे में बताया। उन्होंने मैटेरियल की उपलब्धता, विशेषताएं और उनको कहां पर हम इस्तेमाल कर सकते हैं यह विस्तार पूर्वक समझाया। उन्होंने कहा कि आज के युग में नई-नई मैटेरियल की खोज की जा रही है। इस दौरान प्रो. उल्लास गुरूदास, डा. अशोक उपाध्याय, डा. संतोष गौतम, नियति शर्मा आदि मौजूद थे।