मंगल मंत्र जप

फगवाड़ा रोड स्थित लविश इंटरप्राइजेज के आफिस एग्जीक्यूटिव हरदीप सिंह का कहना है कि Corona Virus ने कारोबार पर बुरा असर डाल रहा है। चीन की फ्लाइटें पूरी तरह से रद होने के कारण टिकटें कैंसिल करनी पड़ रही हैं। दूसरी तरफ कोरोना के डर से लोग भी वाया चीन होकर आने- जाने वाली फ्लाइटों की टिकटें कैंसिल करवा रहे हैं। सबसे मुश्किल की बात है कि फ्लाइट कैंसिल करने की सूरत में पैसे रिफंड नहीं हो रहे हैं। इसके लिए एयरलाइंस ने तीन से नौ सप्ताह का समय लिया है। ऐसे में NRI या उनके सगे संबंधियों को टिकटें बुक कराने के लिए दोबारा जेबें ढीली करनी पड़ रही हैं। दूसरी तरफ धड़ाधड़ कैंसिल हो रहीं टिकटों से खास करके चीनी एयरलाइंसों के व्यापार की भी कमर टूटने लगी है।

यूपी के उप मुख्‍यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने

प्रयागराज,जेएनएन।उत्‍तरप्रदेशकेउपमुख्यमंत्रीकेशवप्रसादमौर्यनेपार्टीकेकार्यकर्ताओंकोसंगठितरहनेकाआह्वानकियाहै।कहाकिराज्यवि