सपन चधर क एक्स एक्स एक्स वडय हंद में

भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बताया, “ज्यादा भीड़ के लिए व्यवस्था करनी पड़ती है, खेत का काम छूटेगा और यहां कोई काम नहीं है.” “आंदोलन में आप पांच आदमी बिठा दो और किसान संगठन का झंडा सड़क के बीच में लगा दो, किसी सरकार की ताकत नहीं की उस झंडे को भी हाथ लगा दे. आंदोलन भीड़ से नहीं चलता, आंदोलन का मकसद क्या है उससे चलता है.” उन्होंने आगे कहा कि, “इस तूफान में हल्की टहनियां, डालियां और खोखले दऱख्त थे, वह टूट गए, अब सिर्फ मजबूत स्तम्भ खड़े हैं”.

यहां बगैर एक्स-रे के होता है मरीजों का इलाज

संवादसहयोगी,अल्मोड़ा:जिलेकेग्रामीणक्षेत्रोंमेंस्वास्थ्यसुविधाओंकाबुराहालहै।जिलेके11विकासखंडोंमेंसे9ब्लॉकोंमेंसामुदायिकस्व