assam handloom and textile recruitment 2021

सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि टीकोत्सव के लिए शासन ने 80 हजार डोज वैक्सीन भेजी। 159 केंद्रों पर टीकाकरण का कार्यक्रम संचालित हुआ। बताया कि कोरोना से मरने वालों में 80 फीसद से ज्यादा की उम्र 45 साल से ज्यादा है, लेकिन लोगों को अपनी जिंदगी की परवाह नहीं हो रही। एक ओर जहा लोग शारीरिक दूरी नहीं अपना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर मास्क लगाने और अब वैक्सीन लेने में भी भारी लापरवाही बरती गई है। मेरठ में मार्च-अप्रैल के दौरान तीन लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। सोमवार को 114 सरकारी केंद्रों पर 24,800 के सापेक्ष 10798 और 45 निजी केद्रों पर 1500 के सापेक्ष 671 लोगों को टीका लगाया गया। कुल 1280 वायल का प्रयोग किया गया।