कसन सम्मन नध यजन रजस्थन सरकर

सुरेश जैन रितुराज ने बताया कि वाट्सएप पर क्षेत्रवार लोगों को महारैली के लिए जोड़ा जा रहा है। महारैली का लाइव प्रसारण फेसबुक, यू-ट्यूब के अलावा पारस व जिनवाणी चैनल पर होगा। इस महारैली को सुरेश 13 दिसंबर की रात साढ़े सात से नौ बजे तक संबोधित करेंगे। महारैली में कनाडा, आस्ट्रेलिया, दुबई, अमेरिका से भी जैन समाज के लोग जुड़ेंगे।