भूदेव चधर

जेएनएन, फीरोजाबाद: साल की आखिरी रात से शुरू हुए कोहरे ने हाईवे पर कोहराम मचा डाला। टूंडला में कोहरे में गुरुवार रात तीन ट्रक भिड़ गए। वहीं हजरतपुर के पास पंजाब से किन्नू लेकर कानपुर जा रहा ट्राला डिवाइडर से टकराकर पलट गया। दोनों हादसों की वजह से हाईवे पर आवागमन काफी देर बाधित रहा। एटा रोड पर साइकिल सवार युवक ट्रोला की टक्कर लगने से घायल हो गया। दूसरी तरफ सिरसागंज में टेंपो के रौंदने से किसान की मौत हो गई।