वक्रम वश्ववद्यलय उज्जैन

संवाद सूत्र, पतरातू थर्मल (रामगढ) : पतरातू लेक रिसोर्ट पर नाव चलाकर जीवकोपार्जन करने वाले 40 नाविकों को पर्यटन विभाग द्वारा बुधवार को लाइफ सेविग व मोटर वोट हैंडलिग करने का प्रशिक्षण दिलाया गया। तीसरे व चौथे चरण में कराए गए प्रशिक्षण में लाईफ सेविग के तहत जुल्फान अंसारी व मिन्हाज अंसारी को प्रथम रैंक दिया गया। वहीं मोटर वोट प्रशिक्षण में राजेश महतो व शाबीर अंसारी को पहला रैंक दिया गया। रांची के होटवार स्थित ट्रेनिग सेंटर मेधा स्र्पोट्स कॉम्पलेक्स में गोवा से आए प्रशिक्षक समीर कोशवे व सुमेद जोशी ने प्रशिक्षण दिया। साथ ही सभी प्रशिक्षुओं को प्रमाण पत्र दिया गया। बताया गया कि पांचवे व छठे चरण का प्रशिक्षण छह से 15 नवम्बर तक दिया जाएगा।

सिंहस्थ कुंभ में तबाही के बाद पीड़ितों के बीच

मध्यप्रदेशकीधार्मिकनगरीउज्जैनमेंचलरहेसिंहस्थकुंभमेंगुरुवारकोचक्रवातीहवाओंऔरबारिशनेजमकरताबाहीमचाई,मुख्यमंत्रीशिवराजसिंहचौ