5 न म क कपल स news

जमुई। राज्य के कई हिस्सों में चमकी और जापानी बुखार की बढ़ती आशंका को देखते हुए जमुई प्रशासन भी हाई अलर्ट मुद्रा में आ गया है। स्वास्थ्य विभाग ने समीक्षा के बाद राज्य के कई जिलों में अलर्ट घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की ओर एक्यूर इंसेफ्लाइटिस सिड्रोम (चमकी बीमारी) के प्रकोप से बचाने को लेकर जिले के सदर अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा दी गई है। स्वास्थ्य केंद्रों पर इस बीमारी को लेकर विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी गई है। हालांकि जमुई सदर अस्पताल एवं अन्य स्वास्थ्य केंद्रों पर अभी तक इस बुखार से पीड़ित एक भी मरीज नहीं पाए गए हैं। चिकित्सक बताते हैं कि अक्सर छह माह से तीन साल तक के बच्चों में ही सामान्य तौर पर चमकी जैसी बीमारी देखी जाती है जिसका समय पर सही उपचार हो तो इससे बचा जा सकता है। आमतौर पर गर्भवती महिलाओं को ज्यादा प्रभावित होते देखा गया है। हालांकि इस बीमारी के टीके उपलब्ध हैं जिससे इस बीमारी के प्रकोप से बचा जा सकता है।

Bihar News Today, 09 June 2019 Updates: जेडीय

LokSabhaElectionमेंएनडीएसेसिर्फएकसीटजीतपानेमेंकामयाबहोपाईकांग्रेसनेराज्यमेंपार्टीकीहारकेकारणोंकीसमीक्षाकीहै।पटनामेंहुईबै