आरत कुंज बहर के श्रनथज क आरत fayde in hindi

सहरसा। मुहर्रम पर्व को लेकर सोमवार को सोनवर्षा कचहरी थाना परिसर में थानाध्यक्ष ज्ञानानंद अमरेंद्र की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वैश्विक महामारी कोविड 19 एवं सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन के अंदर ही लोगों से मुहर्रम पर्व मनाने का विचार-विमर्श किया गया। मौके पर एसआई कमलेश सिंह,मुंशी श्रीकांत सिन्हा,समाजसेवी अफताब आलम बबलू, मोहम्मद काशीम,अरूण यादव,चंदन,मो. अलाउद्दीन,मो इजरायल,मो मुन्ना,श्याम यादव, बिलो मियां, अरुण गुप्ता सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहे।संसू, बनमाईटहरी: ओपी परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक ओपी अध्यक्ष कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई। अध्यक्षता कर रहे ओपी अध्यक्ष ने कहा कि कोविड 19 के तहत कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए मुहर्रम के मौके पर ताजिया जुलूस निकालने की अनुमति नहीं मिलेगी। एक जगह पर अधिक संख्या में लोगों की भीड नहीं जुटाएंगे। अपने अपने घर में रहकर ही पर्व मनाऐंगे। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रगुप्त कुमार बैठा, अंचलाधिकारी अक्षयवट तिवारी, अब्दुस सलाम, रमेशचंद्र यादव, उप परमुख प्रतिनिधि मो सफाऊल हक उर्फ इमो, बिकेट कुमार, अनुक्लप कुमार, संजय कुमार, पवन यादव, मो रिजवान आलम, समिति प्रतिनिधि मेराज आलम, अरुण कुमार मोदी, उमेश कुमार भारती, डा बालकिशोर सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।