अरवल जल

बैठक के दौरान आइजी ने महिला थाना प्रभारी रूपा तिर्की की मौत मामले में अब तक हुई जांच की प्रगति की जानकारी ली। कांड के अनुसंधानकर्ता शशिभूषण चौधरी से भी पूछताछ की और आवश्यक निर्देश दिये। बाद में उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पुलिस हर एक एंगल पर जांच कर रही है। कहा कि पुलिस की अब तक की जांच में आत्महत्या ही सामने आई है। उन्होंने कहा कि जांच टीम को निर्देश दिया गया है कि इस कांड में किसी तरह की कोई भी पहलू व किसी भी तरह की सूचना आम लोगों से भी मिलती है तो नाम गुप्त रख कर उसकी जांच कर उस पर कार्रवाई करें ताकि इस कांड की सत्यता पता चल सके। उन्होंने कहा कि आत्महत्या करने के पीछे मजबूर करने वाले उनके दोस्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलहाल पुलिस आगे की छानबीन कर रही है। बहुत जल्द सभी बातें स्पष्ट हो जाएगी।

निर्दलीय की हैट्रिक, महिला को अवसर नहीं

आजादीकेबादअरवलविधानसभाक्षेत्रसेनिर्दलीयकीहैट्रिकलेकिनआधीआबादीकोकोईअवसरनहींमिला।नक्सलप्रभावितअरवलजिलेकेकुर्थाविधानसभाक्षे