assam rifles recruitment 2018 state wise vacancy

जिला क्षय रोग अधिकारी अजय कुमार सक्सेना ने बताया प्रदेश भर में सीवियर एक्यूट रेस्परेटरी इलनेस (एसएआरआई.) के 38,324 और इंफ्लूएंजा लाइक इलनेस (आईएलआई) के 65, 595 रोगी कोरोना जांच में निगेटिव पाए गए हैं। उन्होने कहा शासन का मानना है कि इनमें कई संभावित टीबी रोगी भी हो सकते हैं। इनकी जनपद स्तर पर टीबी की जांच कराई जाएगी। इसके लिए जिला सर्विलांस अधिकारी से हर सप्ताह निगेटिव रिपोर्ट वाले व्यक्तियों की सूची ली जाएगी और टीबी यूनिट के कर्मचारियों को घर-घर भेजकर टीबी लक्षण वाले व्यक्तियों को चिह्नित किया जाएगा। उनके बलगम का नमूना लेकर सीबीनाट से टीबी की जांच कराई जाएगी।