assam secretariat job recruitment

कुशीनगर: पटहेरवा पुलिस ने शुक्रवार तड़के क्षेत्र के पटहेरिया चौराहे के समीप फोरलेन पर पिकअप से 13 गोवंश बरामद कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया। तस्कर पशुओं की खेप लेकर बिहार जा रहे थे। उनकी पहचान धनंजय यादव निवासी बसडिला गुनाकर, मोहन तिवारी निवासी निवासी तरयासुजान व वीरेंद्र सिंह निवासी चौपथिया थाना तरयासुजान व अनीष यादव निवासी पटहेरवा थाना पटहेरवा कुशीनगर के रूप में हुई।