बैंक ऑफ बड़द बैलेंस इन्क्वर मस्ड कल नंबर

पार्षद दीपक चौधरी, सुरेंद्र अग्रवाल, कपिल डागर, दीपक यादव तथा महेंद्र सिंह ने 2020 में नगर निगम की लेखा शाखा से पिछले तीन वर्षों में विकास कार्यों पर खर्च किए गए भुगतान का ब्योरा मांगा था। जांच में पता चला कि ठेकेदार को बिना काम के कई करोड़ का भुगतान किया गया है। मामला राज्य सरकार तक पहुंचा, तो दो जांच कमेटियां के अलावा विजिलेंस को भी जांच सौंपी गई। अगस्त 2020 में ही नगर निगम की लेखा शाखा में आग लगा दी गई। जांच में पाया गया कि आग रिकार्ड को नष्ट करने के लिए जान बूझकर आग लगाई गई थी।