बैरण नू बल status

नयी दिल्ली, 25 अगस्त (भाषा) कांग्रेस में सामूहिक नेतृत्व और पूर्णकालिक एवं सक्रिय अध्यक्ष की मांग को लेकर सोनिया गांधी को पत्र लिखने वाले 23 नेताओं में शामिल कई ने मंगलवार को कहा कि उन्हें विरोधी नहीं समझा जाए और उन्होंने कभी भी पार्टी नेतृत्व को चुनौती नहीं दी। कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की हंगामेदार और मैराथन बैठक के एक दिन बाद इन नेताओं ने यह भी कहा कि पत्र लिखने का मकसद कभी भी सोनिया गांधी या राहुल गांधी के नेतृत्व पर अविश्वास जताना नहीं था और वे सोनिया के अंतरिम अध्यक्ष बने रहने के फैसले का स्वागत करते हैं। पार्टी के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा कि यह किसी पद के लिए नहीं, बल्कि देश के लिए है जो उनके लिए सबसे ज्यादा मायने रखता है। वह भी इन 23 नेताओं में शामिल हैं। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘यह पद के लिए नहीं है। यह मेरे देश के लिए है, जो सबसे ज्यादा महत्व रखता है।’’ गौरतलब है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिब्बल ने यह टिप्पणी उस वक्त की है कि जब एक दिन पहले ही कांग्रेस कार्य समिति की बैठक में राहुल गांधी की एक कथित टिप्पणी और फिर उन पर सिब्बल की तरफ से निशाना साधे जाने के बाद विवाद हो गया था। बाद में सिब्बल ने कहा कि खुद राहुल गांधी ने उन्हें सूचित किया कि उनके हवाले से जो कहा गया है वो सही नहीं हैं और ऐसे में वह अपना पहले का ट्वीट वापस लेते हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आनंद शर्मा ने कहा कि पत्र लिखने वाले नेताओं का इरादा देश के मौजूदा माहौल को लेकर ‘साझा चिंताओं’ से नेतृत्व को अवगत कराना था और यह सब पार्टी के हित में किया गया। पार्टी सांसद विवेक तन्खा के एक ट्वीट के जवाब में शर्मा ने कहा, ‘‘अच्छा कहा। पार्टी के हित में और देश के मौजूदा माहौल एवं संविधान के बुनियादी मूल्यों पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर अपनी चिंताओं से अवगत कराने के लिए पत्र लिखा गया।’’ पत्र लिखने वाले नेताओं में शामिल राज्यसभा सदस्य तन्खा ने ट्वीट किया, ‘‘हम विरोधी नहीं हैं, बल्कि पार्टी को फिर से मजबूत करने के पैरोकार हैं। यह पत्र नेतृत्व को चुनौती देना नहीं था, बल्कि पार्टी को मजबूत करने के उद्देश्य से कदम उठाने के लिए था। चाहे अदालत हो या फिर सार्वजनिक मामले हों, उनमें सत्य ही सर्वश्रेष्ठ कवच होता है। इतिहास बुजदिल को नहीं, बहादुर को स्वीकारता है।’’ इनके इस ट्वीट के जवाब में कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने कहा कि इस पत्र को अपराध के तौर पर देखने वालों को आज नहीं तो कल, इसका अहसास जरूर होगा कि पत्र में उठाए गए मुद्दे विचार योग्य हैं। वासनिक ने भी पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। इन 23 नेताओं में शामिल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने सोनिया गांधी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए और उनके अंतरिम अध्यक्ष बने रहने का स्वागत करते हुए यह भी कहा कि पत्र का मकसद पार्टी को अगले लोकसभा चुनाव और अन्य चुनावों के लिए तैयार करना था तथा पार्टी के प्रति उनकी वफादारी जीवन भर रहेगी। साथ ही, मोइली ने कहा कि यह ‘स्वीकार्य तथ्य’ है कि पार्टी का मौजूदा संगठन कांग्रेस की सोच को आगे ले जाने और लोकतंत्र की रक्षा करने की स्थिति में नहीं है। दूसरी तरफ, इस पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले एक अन्य नेता ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सीडब्ल्यूसी की बैठक में जो नतीजा निकला, उससे हम संतुष्ट हैं। पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले कई नेता सीडब्ल्यूसी की बैठक में मौजूद थे और सबने प्रस्ताव पर सहमति जताई। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने कभी सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व पर कोई अविश्वास नहीं जताया और सोनिया जी जो भी कदम उठाएंगी , वो हमें मंजूर होगा।’’ पत्र लिखने वालों पर निशाना साधने वाले कांग्रेस नेताओं पर बरसते हुए इस नेता ने कहा, ‘‘हम पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं, किसी के खिलाफ काम नहीं कर रहे हैं। जो हम पर आरोप लगा रहे हैं वो सिर्फ चापलूसी कर रहे हैं। अगर यह जारी रहा तो पार्टी का नुकसान होगा।’’ यह पूछे जाने पर कि क्या पत्र को अब सार्वजनिक रूप से जारी कर दिया जाएगा तो उन्होंने कहा, ‘‘पत्र को जारी करने का मतलब नहीं है जब इसे बैठक में रख दिया गया और उस पर चर्चा हो गई।’’ पत्र लिखने वाले कई अन्य नेताओं से भी संपर्क किया गया, लेकिन उन्होंने इस मामले पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। सीडब्ल्यूसी ने सोमवार को करीब सात घंटे तक चली मैराथन बैठक के बाद सोनिया गांधी से पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बने रहने का आग्रह किया और उन्हें जरूरी संगठनात्मक बदलाव के लिए अधिकृत किया। पार्टी के 23 नेताओं की ओर से नेतृत्व के मुद्दे पर सोनिया को लिखे गए पत्र से खड़े हुए विवाद की पृष्ठभूमि में हुई यह बैठक हंगामेदार रही और इसमें तकरीबन सभी नेताओं ने सोनिया गांधी के नेतृत्व में विश्वास जताया। कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई ने नेताओं को कांग्रेस का अनुशासन एवं गरिमा बनाए रखने के लिए अपनी बातें पार्टी के मंच पर रखने की नसीहत दी और कहा कि किसी को भी पार्टी एवं इसके नेतृत्व को कमजोर करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

नगर क्षेत्र के स्कूलों का होगा कायाकल्प, मिले

प्रतापगढ़:जागरणकाअभियाननौमाहबादरंगलाया।तत्कालीनबेसिकशिक्षा,बालविकासएवंपुष्टाहारराज्यमंत्रीअनुपमाजायसवालनेबीतेआठदिसंबरकोश

वैक्सीन की कमी से टीकाकरण ठप, निराश होकर लौटे

गोपालगंज।जिलेकेकोविडवैक्सीनकेस्टाकमेंकमीआनेकेकारणवैक्सीनेशनकाकामप्रभावितहोगयाहै।वैक्सीनकीकमीसेशनिवारकोस्वास्थ्यविभागनेबि

मलेरिया को रोकने के लिए अब हर रविवार मच्छरों

जागरणसंवाददाता,फतेहपुर:स्वास्थ्यविभागनेअबमलेरियारोधीअभियानशुरूकियागयाहै।यहअभियानपूरेजूनमाहचलेगा।रोगसेरोकथामहोइसकेलिएहररव

SIT ने शुरू की निकिता मर्डर केस की जांच, पुलि

फरीदाबाद।बल्लभगढ़मेंनिकितातोमरहत्याकांडकीजांचकेलिएविशेषजांचदल(एसआईटी)नेजांचशुरूकरदीहै।एसआईटीकीटीमबुधवारकोदोपहरमृतकाकेघरज

खेलकूद में बेहतर प्रदर्शन कर बच्चों ने पाए पु

-प्रतिभाएंजगहकोबनादेतीहैंबड़ा-बोलेआरडीपाल-सीसीएमेंअंतरराष्ट्रीयफुटबालकोचवराष्ट्रीयटीमचयनकर्तानेकियावार्षिकखेलकूदप्रतियोगि

ज़िम्बाब्वे: अपनी बनाई पार्टी के ख़िलाफ़ उतरे

अफ्रीकीदेशज़िम्बाब्वेमेंसोमवारकोचुनावहोंगे.येचुनावखासहैं.37सालोंतकसत्तापरकाबिजरहेरॉबर्टमुगाबेकोबीतेसालराष्ट्रपतिपदछोड़ना

नसीमुद्दीन सिद्दीकी बसपा से निष्कासित : किया

लखनउ,10मई:भाषा:कभीबसपामुखियामायावतीकादाहिनाहाथकहेजानेवालेपार्टीमहासचिवनसीमुद्दीनसिद्दीकीऔरउनकेबेटेअफजलकोभ्रष्टाचारतथापार

भाजपा के वायदे को पूरा कर शाह मजबूत बनकर उभरे

नयीदिल्ली,छहअगस्त(भाषा)भाजपाकेसर्वाधिकसफलअध्यक्षकादर्जाहासिलकरनेकेबादकेंद्रीयगृहमंत्रीअमितशाहअनुच्छेद370केप्रावधानोंकोखत

चिकित्सक और स्टाफ की कमी से मरीजों को नहीं मि

हरदोई:सरकारीस्वास्थ्यसेवाओंकाहालकिसीसेछिपानहींहैऔरजबगांवकीबातहोतीहैतस्वीरज्यादाखराबनजरआतीहै।सामुदायिकऔरप्राथमिकस्वास्थ्य