बच्च कैसे करते हैं

इलाहाबाद के बम्हरौली, धूमनगंज निवासी प्रदीप श्रीवास्तव भगवतपुर स्थित साधन सहकारी समिति में संविदा के तौर पर सचिव पद पर तैनात थे। आठ नवंबर 2016 को खाद के लिए शासन की ओर से समिति के खाते में पांच लाख रुपये भेजे गए थे। इसके बावजूद खाद की खरीद नहीं की गई। किसानों ने मामले की शिकायत कौड़िहार ब्लाक समेत उच्चाधिकारियों से की तो सहायक विकास अधिकारी विजय मिश्र को जांच सौंपी गई। जांच में सचिव प्रदीप श्रीवास्तव सहायक विकास अधिकारी स्टाक की जानकारी नहीं दे सका। पांच लाख रुपये गबन की बात सामने आने पर जांच अधिकारी ने सल्लाहपुर चौकी में शिकायत कर सचिव के खिलाफ केस दर्ज कराया। मुकदमा दर्ज होने के बाद से सचिव फरार चल रहा था। पुलिस की टीम ने कई बार संभावित ठिकानों पर दबिश दी। लेकिन नतीजा शून्य रहा। बहरहाल गुरुवार की शाम मुखबिर की सूचना पर सल्लाहपुर चौकी प्रभारी संजय गुप्त अपनी टीम के साथ बम्हरौली मोड़ पहुंच गए। उन्होंने आरोपी सचिव को धर-दबोचा। चौकी प्रभारी ने बताया कि आरोपी परिवार वालों से मिलने के लिए बम्हरौली स्थित अपने घर आया हुआ था।

नेता प्रतिपक्ष बोले- मुझे बुलाइए, मैं बताऊंगा

नेताप्रतिपक्षतेजस्वीयादवअबमुख्यमंत्रीनीतीशकोज्ञानदेरहेहैं।तेजस्वीनेकहाकिएककॉपीऔरकलमपासरखकरमुझेबुलाइए,मैंबताऊंगाकिबिहारके

बिना संसाधन कैसे काम करेंगी निगरानी समितियां

जागरणसंवाददाता,टिनिच,बस्ती:गांवोंमेंतेजगतिसेकोरोनासंक्रमणकीआशंकाओंकोरोकनेवसचजाननेकेलिएसरकारनेनिगरानीसमितियोंकागठनकरघर-घर

मां के बाद अब 17 दिन का बेटा कोरोना पॉजिटिव,

17दिनकेबच्चेकाइलाजकैसेहोयहस्वास्थ्यमहकमेकेलिएसबसेबड़ीचुनौतीहै,क्योंकिइसदौरानड्रिपभीलगानापड़ताहैऔरदवाइयांभीदेनीपड़तीहै।का