भरत न्यू जलैंड क मैच

जागरण टीम, पटना। पटना में आज नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है। कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान और सैयद शाहनवाज हुसैन समेत कई नेता पहुंचे हैं। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लालू के विधायक बेटे तेजप्रताप यादव ने न्योता दे दिया था। पार्टी के आयोजन से पहले राजद को बड़ी खुशखबरी मिली है। चारा घोटाले के पांच मामलों के सजायाफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाई कोर्ट से जमानत मिल गई है।

न्यू पार्टी के लिए सुपर-डुपर हिट हैं आउटफिट्स

सर्दियोंमेंकिसीपार्टीयाइवेंटकेलिएतैयारहोनाबहुतहीमुश्किलकामहोताहैक्योंकियहांअपनेकम्फर्टकोबरकराररखतेहुएस्टाइलिशभीनजरआनाहोत