bisps bihar recruitment 2019 apply online

27 साल के डॉक्‍टर अजय यादव कहते हैं कि इन उपायों या युक्तियों ने युवाओं को 'बर्बाद' कर दिया. यादव ने अफसोस जताते हुए कहा, 'नकल इतनी बड़ी सामाजिक बुराई बन गई कि मैनुपरी के विद्यार्थियों का अन्य जिलों में मजाक उड़ाया जाने लगा. मैंने आगरा से स्नातक किया, वहां मुझसे अक्सर कहा जाता था कि मैनपुरी सिर्फ नकलचियों और अपराधियों के लिए जाना जाता है.' यादव ने इस दावे को भी खारिज कर दिया कि उनकी जाति के लोगों को यादव की छत्रछाया में आराम है. उन्हें यह समझ तब आई जब पुलिस ने सिर्फ इसलिए उनकी रिपोर्ट दर्ज करने से इनकार कर दिया क्योंकि वे अपने से अधिक रसूखदार यादव के खिलाफ खड़े थे.