dhe assam recruitment 2022

जासं. कैथल : जिला परिषद का चुनाव लड़ चुके भारत हरसौला ने अपने सैंकड़ों साथियों के साथ भाजपा का दामन थामा। कैथल विधानसभा से तीन बार प्रत्याशी रहे एवं भाजपा नेता कैलाश भगत, शैली मुंजाल व अजीत चहल ने भारत को पार्टी का पटका पहनाकर शामिल किया। जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर ने कहा कि भारत हरसौला के पार्टी में शामिल होने से कलायत हलके में पार्टी को मजबूती मिलेगी और विधानसभा चुनाव में इसका पार्टी को लाभ होगा। भारत ने कहा कि वे इस पार्टी में निजी स्वार्थो के लिए नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र में काम करने की मंशा से शामिल हुए है। इस अवसर पर बलजीत मोर, चांदी ढुल, सुरेश हरसौला, नरेश कुमार, राममेहर लुहार, रानी कश्यप, बाली कश्यप, सत्यवान लुहार, प्रकाश हरसौला, वीरेंद्र ढुल, शिशपाल आर्य, अंकित ढुल, मिथुन ढुल, महावीर माजरा, रामनिवास माजरा मौजूद थे।