एक्स एक्स एक्स वडय चन

प्राथमिकी के अनुसार बीते 23 फरवरी को बलिगांव थाना क्षेत्र के खोआजपुर बस्ती पंचायत के भगवानपुर खजूरी गांव में पातेपुर विद्युत प्रशाखा के कनीय अभियंता गजेंद्र कुमार जांच टीम के साथ कनेक्शन की जांच कर रहे थे। जांच के दौरान भगवानपुर खजूरी गांव निवासी रामबाबू साह के पुत्र सुबोध गावरकर के घर में सीधे एलटी लाइन से अवैध कनेक्शन के माध्यम से बिजली का उपयोग करते पकड़ा गया। जांच टीम द्वारा कनेक्शन के कागजात की मांग की गई तो कागजात नहीं दिया। टीम के द्वारा तार काटने पर उपभोक्ता सुबोध आक्रोशित होकर कनीय अभियंता गजेंद्र कुमार एवं टीम के सदस्यों को गाली देने लगे। जेई ने बताया कि उनके साथ सुबोध ने मारपीट करते हुए सरकारी काम में बाधा डाली है। जब्त किए गए तार को नहीं लाने दिया। 34 हजार 93 रुपये जुर्माना लगाया है। जेई ने आरोपित के खिलाफ बिजली चोरी, सरकारी काम में बाधा डालने एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए बलिगांव थाने में प्राथिमिकी दर्ज कराया है।

यहां बगैर एक्स-रे के होता है मरीजों का इलाज

संवादसहयोगी,अल्मोड़ा:जिलेकेग्रामीणक्षेत्रोंमेंस्वास्थ्यसुविधाओंकाबुराहालहै।जिलेके11विकासखंडोंमेंसे9ब्लॉकोंमेंसामुदायिकस्व