इंडय में कतन स्टेट है

दरअसल, महाराष्ट्र में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए राज्य सरकार ने पाबंदियां बढ़ाई है। लोगों को डर है कि पिछली बार की तरह लॉकडाउन न लग जाए। ट्रेनों में दबाव बढ़ने पर रेलवे ने कई स्पेशल गाड़ियां भी चलाई हैं। ताकि कोविड नियमों का पालन किया जा सके। 01071 एलटीटी-वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस बुधवार शाम करीब 04:25 बजे प्रयागराज जंक्शन पहुंची। पुल नंबर दो पर दो सदस्यीय जांच टीम और आरपीएफ समेत रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी मुस्तैद थे। फिर भी जांच कराने से यात्री बच रहे थे। आरपीएफ ने जांच के लिए यात्रियों को कतार में खड़ा कराया। लेकिन, मौका मिलते ही लोग निकलने की कोशिश कर रहे थे। जांच टीम के सदस्य ने बताया कि कामायनी एक्सप्रेस के करीब 100 यात्रियों का टेस्ट किया जा सका। करीब 90 फीसद यात्री बगैर जांच कराए चले गए। इसके अलावा 05017 एलटीटी-गोरखपुर काशी एक्सप्रेस, 01055 एलटीटी-गोरखपुर गोदान और 01061 एलटीटी-जयनगर पवन एक्सप्रेस भी फुल होकर प्रयागराज जंक्शन पहुंची।