mi कस देश क कंपन है

जागरण संवाददाता, मथुरा: श्रीकृष्ण जन्मभूमि क्षेत्र में सीवर लाइन चौक पड़ी है और टॉयलेट का मलबा नालियों में बह रहा है। सुंदरीकरण को बनाई हृदय की डीपीआर में यहां सीवर लाइन डालने की योजना को शामिल नहीं किया गया। इसलिए हृदय योजना का काम आगे नहीं बढ़ पा रहा है। कार्य को गति देने के लिए इस क्षेत्र में सीवर लाइन का सर्वे कराया जा रहा है। इसके बाद नई सीवर लाइन डाली जाएगी।