स जय भ स कर ज श maharashtra times

राजदः बिहार में राष्ट्रीय पार्टी हो या क्षेत्रीय पार्टी हर पार्टी ने अपने-अपने दल में सवर्ण समुदाय के नेताओं को ख़ासा तवज्जो दे रखा है. बात अगर राजद की करें तो लालू यादव की सेहत ठीक नहीं होने की वजह से तेजस्वी यादव ने पार्टी की बागडोर पूरी तरह से सम्भाल रखी है लेकिन उसके बाद राजद के प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर जगदानंद सिंह को बिठाया है जो सवर्ण यानी राजपूत समाज से आते हैं और उनकी राजद में खासी पूछ भी है, जबकि राजद को सामाजिक न्याय की राजनीति करने वाली पार्टी के तौर पर जाना जाता है.