शरब क नश उतरने के उपय

औद्योगिक क्षेत्र सुखपाल नगर सदर ब्लाक क्षेत्र के अंतर्गत आता है। औद्योगिक क्षेत्र करीब 14.19 एकड़ में बसा है। यहां पर दो दर्जन इकाइयां लगाई गई है। इनमें आंवला, चप्पल, आरओ, आयुर्वेदिक दवा, केमिकल, मसाला,के प्लांट हैं। यहां पर पिछले छह माहसे साफ-सफाई ही नहीं कराई गई। प्लांट के सामने भारी कूड़ा डंप है। प्लांट का गंदा पानी दीवारों के सामने इकट्ठा हो रहा है। इस समस्या को लेकर उद्यमी अनुराग खंडेलवाल, चंद्र प्रकाश शुक्ल, केके मिश्रा, जेबी सिंह, जगदीश जायसवाल, सोनू सिंह, राम बहादुर का कहना है कि कहने को हम लोग औद्योगिक क्षेत्र में है, लेकिन यहां की समस्याओं का निस्तारण सालों से नहीं हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छता अभियान यहां दम तोड़ रहा है। उपायुक्त उद्योग दिनेश चौरसिया ने बताया कि साफ-सफाई को लेकर अफसरों से बात की गई है। जल्द ही समस्या का समाधान हो जाएगा।

पाकिस्तान का प्रधानमंत्री बनना चाहता है हाफिज

नईदिल्ली|मुंबईआतंकीहमलोंकामास्टरमाइंडहाफिजसईदनेताबनानेकीफिराकमेंहै.ख़बरोंकेअनुसारआतंकीसईदनेजमात-उद-दावाकानामबदलकरउसेमिलीम