वव मबइल न्यू

नवादा नगर के बीचोबीच रहकर एक संस्था लोगों से लोन दिलाने के नाम पर रुपये वसूलने का काम कर रही है। किसी को रोजगार तो किसी को पढ़ाई लिखाई। किसी को खेतीबारी के लिए लोन देने की बात कही गई है। जब इस पूरे मामले की जानकारी जिला प्रशासन को हुई तो अधिकारी हरकत में आए। मामले की पड़ताल के लिए प्रशिक्षु वरीय उपसमाहर्ता अम्मु अमला को जांच के लिए भेजा गया। प्रसाद बिगहा मोहल्ला में एक मकान में बजावता अपने संस्थान का बोर्ड लगाकर यह सब काम किया जा रहा है। मंगलवार को संस्थान के कार्यालय में मामले की जांच करने पहुंची प्रशिक्षु वरीय उपसमाहर्ता अम्मु अमला ने बताया कि कार्यालय से कई कागजात व रुपये जब्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कार्यालय में मिली कुछ महिलाओं से भी बातचीत की गई। जिसमें महिलाओं ने बताया कि उनसे 1 से 2 हजार रुपये तक जमा लिए जाते हैं। अलग-अलग लोगों को अलग-अलग जरूरतों के हिसाब लोन दिलाने का भरोसा दिलाया जाता है। अधिकारी ने बताया कि संस्थान के मालिक जांच के दौरान उपस्थित नहीं हुए। यह भी जानकारी मिली कि संस्थान में बहाल एरिया मैनेजर ग्रामीण इलाकों में जाकर भी लोगों से फॉर्म जमा लेते हैं। इस पूरे मामले पर सदर एसडीओ अनु कुमार ने कहा कि सूचना मिलने के बाद जांच कराई जा रही है। जांच रिपोर्ट सामने आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

न्यू पार्टी के लिए सुपर-डुपर हिट हैं आउटफिट्स

सर्दियोंमेंकिसीपार्टीयाइवेंटकेलिएतैयारहोनाबहुतहीमुश्किलकामहोताहैक्योंकियहांअपनेकम्फर्टकोबरकराररखतेहुएस्टाइलिशभीनजरआनाहोत